बिहार के टॉप 10 श्रेणी के कुख्यात अपराधियों में शुमार दो मोस्ट वांटेड अपराधियों को CIA-1 की टीम ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अपराधी मुख्या रूप से सोने की लूटपाट को अंजाम देते थे। बिहार के सारण जिले के निवासी रोहित और अन्नू, प्रदेश के हीं एक क्रिमिनल गैंग सुबोध सिंह गैंग से ताल्लुक रखते हैं,साथ ही उनका सम्बन्ध अंतर्राज्यीय गिरोह से भी है। खबर के अनुसार आरोपित देश के कई हिस्सों में लूटपाट व हत्या को अंजाम दे चुके हैं। इसी साल 19 अगस्त को पश्चिम बंगाल में उन्होंने 4 किलो से ऊपर का सोना लूटा था जिसकी कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है। वहीँ देहरादून में भी उन्होंने 20-25 करोड़ का सोना लूटा था । अम्बाला के अम्बा मार्किट स्थित मन्नापुरम गोल्ड लोन शाखा में भी वे ऐसा हीं कुछ करना चाहते थे परन्तु सफल नहीं हो पाए और पकडे जाने के डर से भाग खड़े हुए थे । CIA इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह के नेतृत्व में टीम ने कई जगह छापे मरे और अंततः दो बदमाशों को धर दबोचा। केवल सोना ही नहीं आरोपियों पर गाडी और मोबाइल लूटपाट तथा हत्या तक के केस दर्ज हैं । फिलहाल छानबीन करने पर पुलिस ने उनके पास से बिना लाइसेंस के बन्दूक,जिन्दा कारतूस ,कई हथियार और एक स्विफ्ट कार बरामद किया है। पुलिस इन दो बदमाशों के अलावे अन्य मोस्ट वांटेड अपराधियों को भी ढूँढने में लगी हुई है ।