आज बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया है उसको लेकर विरोध शुरू हो गया है। भाजपा भी खुलकर जीतन राम मांझी के समर्थन में उतर गई है। जीतन राम मांझी का कहना है कि चूँकि वो महादलित समाज से आते हैं इसलिए नीतीश कुमार ने उनके साथ तू-तड़ाक किया। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को अब मेडिकल जांच की जरुरत है और वे अब लोकतंत्र के लिए खतरा बन गए हैं।
“नीतीश को मेडिकल जाँच की जरुरत”
सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार के खिलाफ तो अब बोलने में भी शर्म आती है। नीतीश कुमार ने जिस तरह दलित समाज से आने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जिस तरह से अपमानित किया, वह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जिस तरह उन्होंने विधानसभा और विधान परिषद में देश की महिलाओं को अपमानित करने का किया और उसी तरह से दलित समाज से आने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जिस तरह से अपमानित किया। नीतीश कुमार को मेडिकल जाँच की जरुरत नहीं है। नीतीश कुमार बिहार के लोकतंत्र के लिए खतरा बन गए हैं। भाजपा बार-बार नीतीश कुमार से अपील कर रही है कि अब वे बीमार हो चुके हैं और अब आराम कीजिए।