मुजफ्फरपुर के काजीमहमदपुर पुलिस के होश तब उड़ गए जब देर रात बीच शहर में अचानक बमबारी की सूचना मिली। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची काजी मोहम्मदपुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि बमबारी मुजफ्फरपुर से बीजेपी के सांसद अजय निषाद की बहन के घर की गई है।
मामले को लेकर सांसद की बहन डॉक्टर मंजू सहनी ने बताया कि सोमवार की शाम 7 बजे जोरदार धमाका हुआ। आवाज सुनकर हम लोग बाहर निकले। इतने मं आसपास के लोग भी आवाज सुनकर बाहर निकले हुए थे। देखा तो घर के दीवार पर बमबाजी के निशान थे। रात में मेरे पति आए, तब उनको घटना के संबंध में जानकारी दी। रात होने के कारण हम लोग सो गए। सुबह पुलिस को इसकी जानकारी दी। वहीं, मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जाएगी प्रथम दृष्टया असामाजिक तत्वों के द्वारा घटना को अंजाम देने का मामला प्रतीत हो रहा है।
“इंडि गठबंधन में शामिल होते ही बदल गए है नेताओं के सुर, लगाते है सनातन विरोधी नारे”