बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा सदन में जीतन राम मांझी से तू-तड़ाक करने को लेकर खूब सियासत हो रही है। नीतीश कुमार के खिलाफ मांझी के साथ भाजपा भी समर्थन में खड़ी हो गई है। सदन के अंदर और बाहर भाजपा के विधायक नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं अब मांझी के समर्थन में बीजेपी आज राजभवन मार्च निकालेगी। राजभवन मार्च के दौरान बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाक़ात कर उन्हें अपना शिकायत पत्र सौंपेंगे। भाजपा नीतीश सरकार के खिलाफ दलित समाज का अपमान करने की शिकायत दर्ज कराएगी। इस दौरान भाजपा के विधायक, विधान पार्षद और कई संसद भी मौजूद रहेंगे।
दो युवकों को गोली मारकर भाग रहे अपराधी को भीड़ ने पीट-पीट कर मा’र डाला