बोकारो के सेक्टर 12 थाना अंतर्गत तेतुलिया मौजा में जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने है। जिसको लेकर दोनों पक्ष की ओर से सेक्टर 12 थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं एक पक्ष ने दावा किया कि यह खतियानि जमीन है जिस पर वर्षों से हम लोग रह रहे हैं। वहीं दूसरे पक्ष ने अपनी दावेदारी करते हुए जेसीबी के साथ जमीन पर धावा बोल दिया। जबकि जमीन को लेकर मामला टाइटल सूट के अंतर्गत न्यायालय में चल रहा है।
जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप
एक पक्ष के पान बीबी ने आरोप लगाया है कि मामला न्यायालय में चलने के बावजूद दूसरे पक्ष के द्वारा जेसीबी के साथ लगभग 50 की संख्या में लोगों ने उस जमीन पर धावा बोल दिया। उस वक्त घर में केवल महिलाएं थी जब वह रोकने गई तो उन लोगों के साथ मार पिटाई की गई, बाद में घर के अन्य पुरुष सदस्य भी पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई, जिससे कई लोग चोटिल होने की बात सामने आ रही है। उन्होंने मनोज कुमार नामक व्यक्ति पर भू माफियाओं के साथ मिलकर मारपीट करते हुए जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए सेक्टर 12 थाने में मामला दर्ज कराया है।
इसो भी पढ़ें: Ranchi: जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम के एक बार फिर अपनी सरकार को घेरा, लगाये यह आरोप
दोनों पक्ष की ओर से दी गई है आवेदन
वहीं इस मामले पर सेक्टर 12 थाना प्रभारी दुलड चौड़े ने कहा कि दोनों पक्ष की ओर से आवेदन दी गई है। हालांकि उक्त जमीन का मामला कोर्ट में है, इसलिए जब तक कोई आदेश नहीं होता तब तक जमीन पर कोई निर्माण कार्य नहीं होगा। अपने स्तर से अंचल अधिकारी को इस संबंध में पत्र भेजा दिया जाएगा मारपीट का वीडियो मिलने की बात है उस पर पुलिस अनुसंधान कर अपनी कार्रवाई करने की बात कही। वहीं दूसरा पक्ष इस मामले पर कुछ भी बोलने पर सामने आने को मना कर रहा है।