BPSC द्वारा संचालित TRE 2.0 परीक्षा के अंतर्गत माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। अभ्यर्थी BPSC की वेबसाइट पेज पर जाकर https//www.bpsc.bih.nic.in टाइप कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अब शिक्षा विभाग की ओर से संचालित काउंसलिंग में उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।कुल 8 विषयों में अंग्रेजी, मैथिली, पर्शियन, उर्दू, बांग्ला, विज्ञान, शारीरिक शिक्षा एवं नृत्य शामिल हैं। एग्जामिनेशन कंट्रोलर एसपी शर्मा ने बताया कि अंग्रेजी में 4082, मैथिली में 78, पर्शियन में 48, उर्दू में 1222, बांग्ला में 55, विज्ञान में 3054, शारीरिक शिक्षा में 585 तथा नृत्य में 241 अभ्यर्थी सफल हुए है,आगे जिनका कक्षा 9 एवं 10 में नियुक्ति केलिए काउंसलिंग होगा। देखा जाए तो कई क्षेत्रों में महिलाएं पुरूषों पर भारी रहीं। एसपी शर्मा ने बताया कि नृत्य में एससी पुरुष से ज्यादा एससी महिला का कट-ऑफ मार्क रहा,वहीँ शारीरिक शिक्षा में एसटी पुरुष से ज्यादा एसटी महिला का कट-ऑफ रहा। उर्दू में भी कट-ऑफ के मामले में एससी महिलाएं एससी पुरुष से आगे रहीं। इसी विषय में इबीसी कैंडिडेट्स बीसी कैंडिडेट्स से ज्यादा कट-ऑफ मार्क पर पास हुए। ओवेरऑल कट-ऑफ मार्क की बात की जाए तो उर्दू विषय का मार्क अधिकतम रहा। मैथिली में सामान्य वर्ग का कट-ऑफ 64 रहा ,वहीँ इसी विषय में एससी महिला वर्ग का कट-ऑफ न्यूनतम रहा। विज्ञान की बात करें तो सामान्य वर्ग का कट-ऑफ जहाँ 71 रहा,वहीँ एसटी का सबसे कम 43 रहा। अंग्रेजी में सामान्य वर्ग जहाँ 74 रहा,वहीँ एससी वर्ग का इसमें सबसे कम कट-ऑफ 39 रहा। कई विषयों में तो कई वर्गों से कोई भी अभ्यर्थी सफल नहीं हो पाया। नृत्य में एसटी वर्ग से कोई अभ्यर्थी नहीं मिला,वहीँ बंगला में एससी पुरुष और एसटी महिला वर्ग तथा बीसी और इडब्ल्यूएस से कोई सफल अभ्यर्थी देखने को नहीं मिला। पर्शियन में तो सामान्य को छोड़ किसी वर्ग से कोई भी अभ्यर्थी देखने को हीं नहीं मिला।