CHATRA : चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र के सुइयाटाड़ गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। गांव में घूम-घूमकर कई लोगों के घरों को ध्वस्त कर दिया। वहीं फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। इतना ही नहीं कुछ लोगों के घर के बाहर बांधे एक गाय व दो बछड़ा को कुचल कर मार डाला। इसके बाद हाथियों ने घर में रखा अनाज चट कर दिया। गांव में अचानक हाथियों के दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल है। बता दें कि हाथियों के उत्पात से सोहराई उरांव, प्रेम उरांव, शशि उरांव को काफी नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। सूचना पाकर सरादु मुखिया व टंडवा वन विभाग की टीम सुइयाटांड़ गांव पहुंच गई है। वहीं हाथियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।