HAZARIBAGH: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 11 मई को बीएसएफ मेरू कैम्प, हजारीबाग में उपनिरीक्षक बैच 67 के ‘दीक्षांत परेड समारोह’ को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीएसएफ का गौरवशाली इतिहास रहा है। हमारे जवान राष्ट्र की सीमा की रक्षा करने के साथ आतंकवाद, तस्करी एवं आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए सदैव सचेत हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने 1971 के युद्ध में अपनी दक्षता व साहस का प्रदर्शन किया था। सराहनीय कार्य के लिये बीएसएफ को सलाम।
राष्ट्र की सुरक्षा का दायित्व
राज्यपाल ने सभी प्रशिक्षु उप-निरीक्षक को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों को मातृभूमि की सुरक्षा व सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने परेड की सराहना करते हुए कहा कि ये प्रशिक्षण के दौरान आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत को दर्शाता है। साथ ही कहा कि आपने जिस करियर का चयन किया है, वह चुनौतीपूर्ण व सम्मानजनक है। राष्ट्र की सुरक्षा का अहम दायित्व आप पर है। उन्होंने बीएसएफ के परिजनों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपका सहयोग प्रंशसनीय है। बीएसएफ के जवानों द्वारा बैंड डिस्प्ले एवं योगा का भी प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने बीएसएफ द्वारा लगाये गये शस्त्र प्रर्दशनी का अवलोकन किया।
ये रहे मौजूद
विधानसभा सदस्य मनीष जायसवाल, पुलिस उप-महानिरीक्षक हजारीबाग जोन, उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे, हजारीबाग समेत बीएसएफ मेरू कैम्प के अधिकारीगण व जवान।
हुटपा-नयाखाप पंचायत का भ्रमण
राज्यपाल ने लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। उन्होंने लोगों को नशापान जैसी बुरी आदतों से दूर रहना चाहिये। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हुटपा, में बच्चों से मध्याह्न भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त की। बच्चों को मन लगाकर पढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने सखी मंडल की महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक स्थिति की जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल महोदय ने कहा कि पति-पत्नी एक ही गाड़ी के दो पहिये होते हैं। सभी लोगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति जागरूक रहना चाहिये। ग्रामीणों से बच्चों को शिक्षित करने हेतु विशेष ध्यान देने के लिए कहा। किसी योजना का लाभ प्राप्त करने में समस्या आ रही हो तो लोग जिला प्रशासन व जन-प्रतिनिधि से संपर्क स्थापित कर योजना का लाभ प्राप्त करें। जिसमें ग्राम के मुखिया की अहम भूमिका है।
राज्यपाल ने ली जानकारी
- झारखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, दिव्यांग पेंशन योजना, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर योजना आदि की जानकारी प्राप्त की
- मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री कृषि योजना, ट्राई साईकल योजना के लाभुकों के मध्य परिसंपत्ति का वितरण
- राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हुटपा, हजारीबाग में बच्चों से मध्याह्न भोजन की ली जानकारी
- पाकशाला का निरीक्षण किया
- उपायुक्त से कहा कि आवास योजनान्तर्गत जिन लाभुकों को लाभ प्राप्त नहीं है, उन्हें शीघ्र ही योजना के लाभ दिलाएं
- नयाखाप पंचायत के ग्रामीणों से उज्जवला योजना, आवास योजना के संदर्भ में पूछा कि कितने लोगों को लाभ मिला एवं किन्हें चाहिये?
- केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित योजना के बारे में पूछा
- कौशल विकास के संदर्भ में भी जानकारी प्राप्त की
- परिश्रम व समर्पण से अर्जित उपलब्धि स्थायी व सुखद