बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने मध्यमा परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी है। परीक्षा की अंतिम तिथि 30 दिसंबर तक कर दी गई है। परिक्षार्थियों की संख्या कम होने की वजह से तारीख को 30 दिसंबर कर दिया गया है। वहीं 19 से 23 जनवरी 2024 तक ली जाएगी। बता दें कि परिक्षार्थियों की संख्या पिछली बार की तुलना में काफी कम है। 2023 में जहां परीक्षार्थी 18 हजार थे वहीं इस बार की परीक्षा के लिए 10 हजार परीक्षआर्थी ने फॉर्म भरा है।
एक प्राचार्य एक स्कूल
परीक्षार्थियों की संख्या कम होने की संख्या कम होने की वजह बोर्ड ने बोर्ड ने स्कूलों से प्रभारी को हटाने का निर्णय लिया है। एक प्राचार्य कई स्कूलों के प्रभारी होते है लेकिन अब इसे बदल दिया जाएगा। एक प्राचार्य एक स्कूल के प्रभारी प्राचार्य रह पाएंगे। बोर्ड सचिव अमर भूषण ने आदेश जारी किया है। बता दें कि राज्य में कुल 652 संस्कृत विद्यालय है जिसमें 25 फिसदी विद्यालय प्रभारी प्राचार्य पर चल रहा है।
बताया जा रहा है कि प्रभारी प्राचार्य के कारण संस्कृत विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित होता है प्रभारी स्कूल में नामांकन बढ़ाने के लिए प्रयास नहीं करते है जिससे बच्चों की संख्या कम होती जा रही है। एक प्राचार्य नौ स्कूलों का कार्यभार संभाल रहे है। जिसमें बदलाव किया गया है अब एक स्कूल में एक ही प्रभारी होगें बाकि के स्कूलों से उन्हें त्यागपत्र देना होगा। जो प्राचार्य त्यागपत्र नहीं देंगे उन्हें अगले आदेश तक वेतन नहीं दिया जाएगा।