लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। चर्चा है कि JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने CM नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा सौंप दिया है। हालांकि नीतीश कुमार इससे इंकार किया है वहीं दूसरी ओर उपेंद्र कुशवाहा के जदयू में शामिल होने की भी चर्चा तेजी से फैल रही है। जदयू और कुशवाहा के बीच पिछले कुछ दिनों में कई बठके हुई है। वहीं, कुशवाहा का कहना है कि नेता नीतीश कुमार का कद बहुत बड़ा है। अगर नीतीश कुमार दोबारा से NDA में वापसी करना चाहते हैं तो NDA में उनकी पैरवी करने के लिए हम तैयार हैं। कुशवाहा और जदयू के बीच उलझे नीतीश ने जदयू के विधान पार्षदों की बैठक बुलाई है। यह बैठक तब बुलाई गई है जब नीतीश को राष्ट्रीय पदाधिकारियों और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए दिल्ली जाना है।
दिल्ली में नीतीश चढ़ाई करेंगे या पटना बचाएंगे?
बैठक में जदयू के कई नेता हुए शामिल
मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश ने आज बैठक बुलाई है इस बैठक के बाद प्रेस रिलीज की गई है जिसमें बताया गया है कि विधान पार्षदों ने नीतीश कुमार से मिलकर नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने पर उन्हें बधाई दी है। इस बैठक में जदयू के कई नेता शामिल हुए है। जिनमें विधान पार्षद प्रो. वीरेंद्र नारायण यादव, विधान पार्षद डॉ. संजीव कुमार सिंह, विधान पार्षद प्रो. संजय कुमार समेत कई नेता शामिल हुए।