लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोरों शोरों से तैयारी में लगी है, जनता को लुभाने के लिए विपक्ष की खामियां और अपनी पार्टी की खुबियां गिनवाने में लगी हुई है, जगह-जगह रैलियों का आयोजन किया जा रहा है सांसद अपने क्षेत्र का लगातार दौरा कर रहे है लेकिन इसके बाद भी जनता उनसे खुश नहीं दिख रही है। संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए गए उम्मीदवारों का जनता जमकर विरोध कर रही है।जनता उम्मीदवारों से पिछले पांच साल के कामों का हिसाब मांग कर रही हैं। एनडीए से लेकर कांग्रेस तक के नेताओं को जनता का विरोध झेलना पड़ रहा है। चुनाव प्रचार के लिए किशनगंज में जनता के बीच गए सांसद मोहम्मद जावेद आजाद से जनता नाराज दिखी, और उनके उनका काम का हिसाब मांग लिया।
‘जनता ने कांग्रेस नेता से सांसद फंड के मांगे हिसाब‘
किशनगंज से कांग्रेस उम्मीदवार और सासंद मोहम्मद जावेद बायसी में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान जनता ने उनका जमकर विरोध किया। भीड़ से एक युवक ने सांसद का विरोध जताते हुए सांसद फंड के 5 करोड़ का हिसाब मांगने लगा, युवक को विरोध करता देख, भीड़ भी युवक के साथ खड़ी होगई और सासंद से जवाब मांगने लगी। विरोध जताते हुए लोगों का कहना है कि कांग्रेस सांसद मो. जावेद ने किशनगंज की जनता से कई वादे किए थे लेकिन वो वादा आज तक उन्होंने पूरा नहीं किया। यहां तक कि सूर्यापूरी समाज को अब तक ईबीसी 2 का दर्जा तक नहीं दिलाया।
लोगों के आक्रोश को देखते हुए कांग्रेस सांसद मो. जावेद आजाद ने कहा कि सूर्यापूरी मामले को लेकर हमने संसद में सवाल उठाया था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पत्र लिखा था। जिसके बाद उनके तरफ से यह जवाब आया कि सूर्यापूरी समाज के लोगों को रिजर्वेशन की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि स्थानीय लोग कांग्रेस नेता के जवाब से खुश नहीं हुए और उनका विरोध करते रहे।