तरैया थाना क्षेत्र के रामकोला गांव में घरेलू विवाद को लेकर एक दम्पति के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस संबंध में पीड़ित बसकीनाथ साह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में शिलानाथ साह, बबीता देवी, धनु कुमार, अनूप कुमार, कुंदन कुमार और तेतरी देवी को आरोपित किया गया है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ घर में बैठा हुए थे। उसी दौरान उसके बड़े भाई शिलानाथ साह समेत सभी आरोपी नल लगाने को लेकर गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने हाथ में लिए लाठी-डंडे व लोहे की रड से मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने उनकी पत्नी आई तो आरोपियों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया।