जेल में बंद अपराधियों पर नजर रखने के लिए जल्द ही छपरा मंडल कारा में सीसीटीवी लगाई जाएगी। जिससे कैदियों पर नजर रखी जा सके। इसके साथ ही सीसीटीवी के जरिए पुलिसकर्मी पर भी नजर रखी जाएगी। अक्सर निरीक्षण के दौरान वहां से मोबाइल, चार्जर के साथ चाकू भी बरामद होते रहे है। विदित हो कि 3 वर्ष पूर्व मंडल कारा से अपराधियों के नागिन डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है। इन सबको देखते हुए मंडल कारा में बंद कैदियों पर पैनी नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगाया जाएगा।
कैदियों का नागिन डांस का वीडियो वायरल हुआ था
छपरा मंडल कारा में बंद कैदियों और बंदियों की अब नींदे हराम होने वाली है. क्योंकि उनकी निगरानी तीसरी आंख से की जाएगी। जल्द ही मंडल कारा में भी सीसीटीवी कैमरे लगाया जाएगा।जिससे कैदियों पर नजर रखी जाएगी। विदित हो कि 3 वर्ष पूर्व मंडल कारा से अपराधियों के नागिन डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है। जिसके बाद सारण डीएम अमन समीर के निर्देश पर सदर एसडीओ संजय राय के द्वारा मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया गया, और मंडल कारा के अंदर की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। हालांकि उस दौरान मंडल कारा से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुआ था, लेकिन इससे पीछे लगातार मंडल कारा से मोबाइल और चार्जर के साथ चाकू भी बरामद होते रहे हैं। उपरोक्त सभी विषयों के मद्देनजर प्रशासन के द्वारा मंडल कारा में बंद कैदियों पर पैनी नजर रखा जाएगा।
जिसके तहत मंडल कारा में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। जिससे जेल की सुरक्षा और जेल में बंद कुख्यात अपराधियों की हरकत पर कैमरे से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा वहां तैनात पुलिस पदाधिकारी किस तरह से अपना ड्यूटी निभा रहे है इस पर भी सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। इसके लिए प्रथम चरण में मंडल कारा के अंदर वार्डों में 26 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।