बेउर थाना क्षेत्र के बेउर मोर में बीती रात करीब 2 बजे अपराधियों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमे दारोगा फूलन राम जख्मी हो गए। बताया जा रहा है की सात की संख्या में अपराधी देर रात एक टेलिकॉम टावर की बैटरी चुरा रहे थे। भनक लगते हीं किसी ने थाने को कॉल कर दिया। आनन फानन में पुलिस मौके पर पर पहुची और चोरों को सरेंडर करने को कहा। लेकिन चोरों ने पुलिस पर ही अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसी क्रम में दारोगा फूलन राम के हाँथ में गोली लग गयी, जिन्हें पास के अस्पताल में इलाज केलिए ले जाया गया। एसडीपीओ विक्रम सिहाग के अनुसार 3 चोरों को पकड़ लिया गया है। अपराधियों के पास से एक बन्दूक और कुछ गोलियां बरामद की गयी हैं। पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। वहीँ अँधेरे का फायदा उठाकर बाकी 4 बदमाश भाग निकले, जिन्हें पकड़ने केलिए पुलिस लगातार छापे मार रही है। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने 2 गोली फायर किया था जिसमे दारोगा ज़ख़्मी हो गए।