RANCHI : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के योगदा कॉलेज के पास स्थित तालाब से सोमवार की सुबह पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर एक युवक का शव बरामद किया। युवक की पहचान जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी का रहने वाला अभय बांडो के रूप में हुई है। बताया गया कि सोमवार के सुबह जब स्थानीय लोग तालाब के पास पहुंचे तो उन्होंने तालाब में एक युवक का शव तैरते देखा। मौके पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। अभय की हत्या कर उसके शव को पानी में फेंक दिया गया या फिर फिसलने से उसकी मौत हुई है, इन दोनों ही बिंदुओं पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।