JAMSHEDPUR : टाटानगर स्टेशन के पार्सल गेट के समीप सात नंबर रेलवे ट्रैक पर शनिवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर RPF और GRP की टीम मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान शिव शंकर कुमार (34) के रूप में हुई है, जो मेकॉन लिमिटेड कंपनी में ठेका मजदूर के रूप में कार्यरत था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि मालगाड़ी के सामने कूद कर युवक ने आत्महत्या कर ली है। फिलहाल रेल पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक मूल रूप से वैशाली बिहार का रहने वाला था। टाटानगर RPF पोस्ट प्रभारी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि शव बरामद होने की सूचना मिली है। पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे है।
[slide-anything id="119439"]