सदर अस्पताल, छपरा में पारा मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर आज दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने ओपीडी सेवा बाधित किया और छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों को गुस्सा तब और फूट गया जब सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा ने छात्रों से मिले बिना ही अपने कार्यालय के लिए पहुंचे। जिससे वे लोग आक्रोशित हो गए और ओपीडी के बाहर तालाबंदी करते हुए दवा वितरण केंद्र एवं रजिस्ट्रेशन काउंटर को भी बंद करा दिया।
बिना इलाज कराए ही वापस लौटे मरीज
ओपीडी सेवा बाधित होने से दर्जनों मरीजों को बिना इलाज कराए ही वापस लौटना पड़ा। प्रदर्शन के दौरान पारा मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बताया कि उनके द्वारा छपरा सदर अस्पताल स्थित पारा मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2021-24 वर्ष में नामांकन लिया गया है। 2 वर्ष बीत गए, लेकिन कॉलेज में एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है। अभी तक उनकी ना तो परीक्षा हुई है ना ही किसी विषय पर प्रैक्टिकल कराया गया है। उनका भविष्य खतरे में नजर आ रहा है।