JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के साकची स्थित IMA कार्यालय में गुरुवार को IMA के द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के चिकित्सकों के अलावा IMA के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सारा दिन लोगों की सेवा करते-करते कुछ पल का समय चिकित्सकों ने अपने लिए निकाला और दीपावली मिलन समारोह में शामिल होकर सभी चिकित्सकों ने समां बांधा। एक से बढ़कर एक गाना गाकर चिकित्सकों ने उपस्थित अतिथियों को अपनी और आकर्षित किया। जानकारी देते हुए चिकित्सकों ने कहा कि त्यौहार का समय है ऐसे में चिकित्सा आज एकत्रित होकर मनोरंजन कर रहे हैं, सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रहे हैं और एक से बढ़कर एक गीत गाकर अपने आप को तनावमुक्त करते हुए त्यौहार का आनंद ले रहे हैं।