बिहार में अब मानसून का असर दिखने लगा है। फिलहाल बिहार के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में इसका प्रभाव ज्यादा है। आज सुबह से ही राजधानी पटना में हलकी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में मानसून का असर और अधिक बढ़ने का अनुमान है। बिहार के कई जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की भी संभावना है । इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, आर्मी एयरबेस पर उतारना पड़ा हेलीकॉप्टर
येलो अलर्ट जारी
राजधानी पटना समेत औरंगाबाद, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, अरवल, दरभंगा, मधेपुरा, सुपौल, सारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, सहरसा, समस्तीपुर और वैशाली में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में आज शाम तक तेज आंधी और बारिश के साथ ठनका गिराने के आसार है। अगले 48 घंटे तक हवा की रफ्तार 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे और झोंके के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। 28 और 29 जून को बिहार में भारी बारिश कीहो सकती है। जिससे बिहार के लगभग सभी जिले प्रभावित होंगे।