अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। जिसमें 4 से 5 महीने का वक्त बचा हुआ है। यही कारण है कि चुनाव आयोग अभी से ही चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। बिहार के संवेदनशील इलाकों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए अधिकारीयों को निर्देश दिए गए हैं। खास कर इनमें उन जगहों को चिन्हित किया जा रहा है, जहाँ अपराध और धनबल की सक्रियता अधिक है।
संवेदनशील जगहों को चिन्हित किया जा रहा
चुनाव आयोग के निर्देश के बाद बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी को ऐसे जगहों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है, जहां चुनाव के दौरान अपराध और धनबल के प्रयोग की संभावना है। खास कर उन जगहों को भी नजर में रखने के लिए कहा गया है, जहाँ पिछले चुनावों के दौरान नशीले पदार्थ की सक्रियता देखने को मिली थी।
मतदाताओं के डराने और लालच देने पर होगी कार्रवाई
बता दें कि चुनाव के दौरान ऐसे रास्तों को सील करने की योजना है जिससे नशीले पदार्थ के सप्लाई की संभावना हो। इसके लिए सीमावर्ती इलाकों में भी पुलिस चेक पोस्ट एवं जिला पुलिस बल को निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया। वही कमजोर वर्ग के मतदाताओं के डराने और लालच देने वालों पर कार्रवाई करने की योजना पुलिस मुख्यालय स्तर पर बनाने को कहा गया है।