DHANBAD : धनबाद के पूर्वी टुंडी में आदिवासी नाबालिग किशोरी के साथ महापाप हुआ है। जंगल मे लकड़ियां चुनने गयी आदिवासी किशोरी के साथ लटानी गांव के दो युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपित दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। मामले मे उक्त युवती के साथ उसकी छोटी बहन ने भागकर अपनी अस्मत और जान दोनो बचा ली और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
जंगल में लकड़ी चुनते देख दोनों आरोपियों की पड़ी नज़र
मामले में पूर्वी टुंडी थाने में शिकायत दर्ज करते हुए आदिवासी युवती ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे वह अपनी छोटी बहन के साथ लटानी पंचायत अंतर्गत भूतगडि़या के आसपास जंगल में लकडी़ चुनने के लिए आई थी, इसी क्रम में लटानी गांव के दो युवक संतोष कुमार और बिरु कुमार मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा और जबरदस्ती पकड़ लिया. यह देख उसकी छोटी बहन डर कर वहां से भाग कर घर गई और घटना की जानकारी स्वजनों को दी। इधर तब तक आरोपित दोनों युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उन दोनों ने किसी को नहीं बताने की धमकी पीड़िता को दी। पीड़िता नाबालिग की मां का देहांत पूर्व में ही हो चुका है जबकि पिता दैनिक मजदूरी का काम करते हैं। पीड़िता के पिता मजदूरी के लिए निकले थे इसलिए गांव की कुछ महिलाएं शाम को पिडि़ता और उसकी बहन को लेकर पूर्वी टुंडी थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। आरोपित युवकों में एक संतोष कुमार विवाहित जबकि दूसरा आरोपित अविवाहित हैं। घटना के सम्बंध में पूछे जाने पर स्थानीय विधायक मथुरा महतो ने घटना की निंदा की एवं इसे एक अक्षम्य अपराध बताया।
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
वहीं घटना के सम्बंध में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि पिडि़ता की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपित दोनों युवकों की गिरफ्तारी कर ली गई है। नाबालिग की मेडिकल जांच एवं सीडब्लूसी का बयान के साथ 164 का बयान भी दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पीड़िता को सामाजिक सुरक्षा एवं मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।