गिरिडीह जिले के देवरी थाना इलाके के बरवाबाद गांव में मंगलवार को कुएं की सफाई के क्रम में जहरीली गैस के रिसाव से तीन मजदूरों की मौत हो गई। वही दो मजदूरों की हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद चारों और कोहराम मच गया। दरअसल कुएं की सफाई के लिए पांच मजदूर नीचे उतरे थे, इस दौरान गैस का रिसाव होने लगा जिसके बाद मजदूरों की हालत खराब होनी शुरू हो गई। इनमें से तीन की मौत घटनास्थल पर हो गई वहीं दो मजदूर बचकर बाहर निकले।
मजदूरों की बार-बार हो रही थी उल्टी
बचे हुए दोनों मजदूरों को अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि पांचों मजदूरों को बार-बार उल्टी भी आ रही थी. तीनों की मौत मौके पर ही हो गई थी. इस घटना से गांव ही नहीं पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. जानकारी मिलने के बाद देवरी थाना प्रभारी सरोज कुमार भी घटनास्थल पहुंच गए हैं.