सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत शाहनवाजपुर गांव से एक युवती का श’व बरामद किया गया है। सूचना के बाद वहां काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई, लेकिन किसी के द्वारा भी युवती के श’व की पहचान नहीं की गई है। जिसके कारण यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि उस युवती की ह’त्या कहीं और की गई है और साक्ष्य छुपाने के लिए उसके श’व को वहां फेंका गया होगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। वही श’व की पहचान को लेकर प्रयास किया जा रहा है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर सदर अस्पताल भेज दिया है। इस घटना के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है। तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि किन परिस्थितियों में उस युवती की हत्या की गई है। वैसे फिलहाल यह तो जांच का विषय है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस हत्या के विषय में विस्तृत जानकारी हासिल हो सकेगी।
पटना के DCLR ऑफिस से घूसखोर कर्मचारी गिरफ्तार, एक लाख रुपए के साथ जमीन के कागजात बरामद