बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथन अर्लेकर पटना के महावीर मंदिर पूजा करने पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान की पूजा की। उन्होंने भगवान शिव के शिवलिंग का अभिषेक कर विधिवत तरीके से पूजा किया। इस दौरान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथन अर्लेकर ने पूजा-अर्चना कर राज्य और राज्यवासियों की खुशहाली और समृद्धि की मंगलकामना की। मंदिर पहुंचने पर महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने राज्यपाल का स्वागत किया। मंदिर ट्रस्ट की ओर से किए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि मंदिर प्रबधन शुरू से ही सामाजिक समता, धार्मिक, राष्ट्रीय एकता और सद्भावना को देश और समाज में कायम रखने के लिए प्रयासरत रहा है। राज्यपाल ने महावीर मंदिर ट्रस्ट के कल्याणकारी कार्य की प्रशंसा की।
बिहार दिवस में सजी तलत अजीज की महफिल, मैथिली के गीत सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
विकास के लिए प्रार्थना किया हूं
राज्यपाल ने पूजा-अर्चना करने के बाद कहा मुझे मंदिर आ कर बहुत अच्छा लगा। मैंने शिवलिंग की पूजा की ओर बिहार वासियों के लिए मंगल कामना की। मैं यहां मंदिर से बहुत खुश हो कर जा रहा हूं। मैंने केवल भगवान से बिहार वासियों और यहां के विकास के लिए प्रार्थना किया हूं। इधर, रामनवमी को लेकर पटना के महावीर मंदिर में तैयारियां जोरो पर है। रामनवमी पर आने वाले भक्तों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए मंदिर प्रशासन और प्रशासन के द्वारा इसकी खास सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।