हजारीबाग जिले के चौपारण में पीएलएफआई उग्रवादियों के नाम पर पत्रकार शशि शेखर की दुकान पर 6 राउंड फायरिंग की उसके बाद पोस्टर चिपका कर फरार हो गए। वहीं पोस्टर में चेतावनी लिखा था लिखा है कि संगठन के खिलाफ कोई भी काम करेगा या उनकी बात नहीं सुनेगा तो उसका हाल तिलेश्वर साहू जैसा होगा। दरअसल शशि शेखर लगातार अफीम के खिलाफ लिखते रहे हैं, जिसके कारण वहां अफीम की खेती करने वालों की नजर में आंखों का कांटा बने हुए हैं। घटना के बाद पुलिस सदल बल के साथ पहुंची और मामले की जांच कर रही है। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिसे खंगालने की भी बात कही जा रही है।
वही विधायक उमाशंकर अकेला पूर्व विधायक मनोज यादव सहित कई नेताओं ने इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। बता दें कि बड़ी मात्रा में अफीम की खेती की जाती है जिसके खिलाफ शशि शेखर लगातार लिखते रहे हैं।