देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। बिहार में भी कोरोना की दस्तक हो गई है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को आरटी-पीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन, आइसीयू, डॉक्टर समेत दवा, बेड और अन्य उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सभी अस्पतालों में मास्क का इस्तेमाल और सैनिटाइजर का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है। वहीं LLI-SARI के मामलों की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है।
बता दें कि पटना में दो और गोपालगंज में ओमिक्रोन के सब वैरिएंट जेएन-1 के एक संक्रमित मरीज मिला है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग एक्शन में आ गई है और निजी अस्पतालों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है।
हथियार की तस्करी कर रहे पांच गिरफ्तार, गाड़ी पर राजद का झंडा लगाकर दे रहे थे पुलिस को चकमा