RANCHI : दल बदल मामले में एक बार फिर स्पीकर के ट्रिब्यूनल में सुनवाई शुरू होने जा रही है। पिछली बार बजट सत्र के पहले सुनवाई की गई थी। अब 18 मई को स्पीकर के ट्रिब्यूनल में तीन मामलों की सुनवाई होगी। इसके लिए सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया जा चुका है। सभी को स्पीकर के ट्रिब्यूनल में बुलाया गया है। स्पीकर के ट्रिब्यूनल में दर्ज वाद संख्या 03/21, 04/21 एवं 05/21 में सभी संबंधित पक्षों को नोटिस देकर स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष रखने को कहा गया है। जबकि दूसरी ओर बाबूलाल मरांडी के विरुद्ध दर्ज दल बदल के मामले की सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी है और इसका फैसला सुरक्षित रखा गया है। बाबूलाल के मामले में स्पीकर का फैसला कभी भी आ सकता है।
तीन मामलों में होनी है सुनवाई
18 मई को जिन तीन मामलों में स्पीकर रवींद्र नाथ महतो सुनवाई करेंगे, उनमें भाजपा नेता विनोद शर्मा द्वारा दर्ज कराया गया मामला पहला है। जिसे विधायक प्रदीप यादव एवं तत्कालीन विधायक बंधु तिर्की के विरुद्ध स्पीकर के ट्रिब्यूनल में दर्ज कराया गया था। जबकि दूसरा मामला भाजपा के विधायक समरी लाल ने दर्ज कराया था और तीसरा मामला भाजपा नेता सरोज सिंह की ओर से दर्ज कराया गया है। इन दोनों मामलों में भी विधायक प्रदीप यादव एवं तत्कालीन विधायक बंधु तिर्की के विरुद्ध दल बदल का ही मामला है। बंधु तिर्की अब पूर्व विधायक हो चुके हैं। उनकी सदस्यता दूसरे मामले में फैसला आने के पहले ही जा चुकी है। इन तीन मामलों के लिए विनोद शर्मा, समरीलाल, सरोज सिंह, प्रदीप यादव एवं बंधु तिर्की को नोटिस जारी किया गया है।