पटना के बिहटा से समय-समय पर बालू माफियों के झड़प की खबर सामने आती रहती है। सोमवार की देर रात को भी बालू माफियाओं के बीच 150 से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई। वही एक पक्ष द्वारा 7 पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर दिया गया जोकि दुसरे पक्ष की थी। बता दें कि ये घटना बिहटा थाने के पथलौटिया बालू घाट की है। दानापुर प्रभारी SP अभिजीत कुमार सिंह ने बताया है कि इस ममाले में छानबीन की जा रही है।
जम के हुई फायरिंग
मिली जानकारी के अनुसार बालू माफिया मनोहर राय का गुट पथलौटिया बालू घाट पर अवैध रूप से बालू का खनन कर रहा था। इसकी जानकारी अनिस राय गुट को मिली। जिसके बाद अपराधी विकास उर्फ मुतन और मोनू कुमार दर्जनों गूर्गों के साथ बालू घाट पहुंचा और मनोहर राय का गुट पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में मनोहर राय का गुट ने भी जमकर गोलीबारी की। मनोहर राय का गुट के 7 पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर दिया गया । बता दें कि बालू माफिया अनिस यादव को सितंबर में पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अनिस गिरोह का संचालन फिलहाल विकास उर्फ मुतन और मोनू कुमार के हाथों में है।