RANCHI : झारखंड उच्च न्यायालय में साइबर फ्रॉड से ठगी के शिकार लोगों को पैसे वापसी को लेकर स्वतः संज्ञान न्यायमूर्ति एस चंद्रशेखर के अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सुनवाई करते हुए राज्य सरकार और सीआईडी के महानिदेशक से यह जानना चाहा, जो लोग साइबर फ्रॉड के माध्यम से शिकार हुए हैं जिनके पैसे चले गए हैं, उनके पैसे की वापसी को लेकर सरकार की क्या योजना है, कोई फंड तैयार कर रही है या नहीं।
इस पर राज्य सरकार के द्वारा यह बताया गया कि साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए विभिन्न प्रणाली एवं योजनाओं की तैयारी चल रही है और बहुत जल्द इस पर नियंत्रण कर लिया जाएगा, साथ ही गुजरात मॉडल के माध्यम से जो साइबर के शिकार लोगों का पैसे वापसी का जो व्यवस्था किया गया है, उससे भी बढ़िया एक मॉडल झारखंड सरकार के द्वारा तैयार की जा रही है और इसे बहुत जल्द कार्यान्वित कर लिया जाएगा।