गड़खा प्रखण्ड के महम्मदा गांव में आदर्श क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में बगही की टीम ने तेलपा को 44 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। बता दें कि इस मैच का उद्घाटन वार्ड संघ के जिला अध्यक्ष चन्दन प्रसाद ने किया था। इस मौके पर वार्ड सदस्य आनंदी राय, मनन बाबा भी मौजूद रहे। मौके पर वार्ड संघ जिला अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि, आज के इस बदलते युग में एक ओर जहां बच्चे मोबाइल के गेम में कैद हो रहे हैं। वहीं समय-समय पर इस तरह के आयोजन से युवाओं और बच्चों को प्रेरणा मिलेगी।
इस फाइनल मैच में तेलपा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए बगही की टीम को दिया। बगही की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 11 विकेट खोकर कुल 90 रन बनाई। वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी तेलपा की टीम 11 ओवरों चार गेंद में 11 विकेट खोकर 46 रन पर ही सिमट गई। इस तरह बगही की टीम ने तेलपा को 44 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। मैच में निर्णायक की भूमिका में रंजीत कुमार थे। जबकि कमेंटेटर की भूमिका में सुजीत कुमार एवं स्कोरर की भूमिका में रंजन कुमार थे व्यवस्थापक सोनू कुमार थे।
भेल्दी में दो बाइक की आमने-सामने हुई भिड़त, एक की मौ’त, तीन घायल