JAMSHEDPUR : किसी भी शहर के विकास के लिए आधारभूत संरचना होनी चाहिए। वहां एयरपोर्ट, अच्छी सड़क और अच्छे ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था होगी, तभी निवेश होगा। यह बातें आरएसबी के प्रबंध निदेशक एसके बेहरा ने आज जमशेदपुर में कही। उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की है। उन्होंने कहा है कि अगर आप झारखंड में निवेश चाहते हैं तो सबसे पहले वर्तमान में जो जमशेदपुर में एयरपोर्ट है उसकी लंबाई बढ़ाएं। जिससे कि बड़ा से बड़ा जहाज यहां उतर सके। अगर यह संभव नहीं है तो धालभूमगढ़ वाले प्रोजेक्ट को चालू करवाइए ताकि वहां पर एक बढ़िया एयरपोर्ट का निर्माण हो सके।
सरकार उद्योगों को बढ़ावा दे
उन्होंने कहा कि 2040 तक जितनी गाड़ियां है, सभी दूसरे मोड में चली जाएगी। टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कार बनाने में सबसे अग्रणी है। महीने में 5000 से लेकर 6000 तक इसकी बिक्री हो रही है। इलेक्ट्रिक कार की मांग बढ़ती जा रही है। वहीं टू व्हीलर इलेक्ट्रिक गाड़ी में बड़ी तेजी से बदलाव आया है। इसमें स्टार्टअप की संख्या काफी बढ़ी है। हालांकि कामर्शियल गाड़ियों में अभी समय लगेगा। एस के बेहरा ने कहा कि वर्तमान में जो भी उद्योग है, उसे झारखंड सरकार बढ़ावा दे। उसकी स्थिति अच्छी होगी तभी निवेश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि आरएसबी के 13 प्लांट चलते हैं। जिसमें चार प्लांट जमशेदपुर में है और एक प्लांट विदेश में है। उन्होंने कहा कि मेरा अपना एक सपना है कि आरएसबी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण करें। जिसकी सर्विस ऐसी हो कि उन्हें कहीं भी पंक्ति में खड़ा होने की आवश्यकता ना हो।