CHATRA : सदर अस्पताल चतरा में सीएसआर मद की राशि से कई उपकरणों की खरीदारी की गई है। इस खरीदारी में भारी अनियमितता बरती गई है। उपायुक्त को मिली सूचना के अनुसार सामग्री खरीद में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। कमीशन के चक्कर में सदर अस्पताल के अधिकारियों ने निम्न स्तर का सामान खरीद लिया। अनियमितता को संज्ञान में लेते हुए डीसी अबू इमरान ने गोपनीय पदाधिकारी संतोष कुमार को भेजकर मामले की जांच का निर्देश दिया। इसी आदेश के आलोक में गोपनीय पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और भंडार पंजी की गहनता पूर्वक जांच की। जांच के क्रम में उन्होंने पाया कि सीएसआर मद से खरीदे गए 100 डस्टबिन जिसमें किसी कंपनी का मार्का नहीं है। राशि बंदरबांट के लिए निम्न गुणवत्ता वाला सामान खरीदा गया।
लाखों के मशीन निम्न क्वालिटी के
इसी प्रकार जांच में लाखों रुपए की लागत से खरीदे गए अस्पताल क्लीनिंग मशीन, माइक्रोस्कोप और ओटी स्क्रब मशीन सहित अन्य उपकरण जो न सिर्फ निम्न क्वालिटी के हैं बल्कि उपयोग के अभाव में भंडार में धूल फांक रहे है। इतना ही नहीं लाखों रुपए की लागत से 20 हजार वन टाइम यूजेज बेडशीट खरीदे गए है। जो मरीजों के बेड पर ना बिछाकर भंडार की अलमारी की शोभा बढ़ा रहे है। ऐसे में अस्पताल में आने वाले मरीजों को बगैर बेडशीट इलाज किया जा रहा है। गोपनीय पदाधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट डीसी को समर्पित करूंगा। उन्होंने कहा कि सामग्री खरीद में अनियमितता बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।