जमशेदपुर पुलिस ने बीते 15 जुलाई को बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धतकीडीह में गोली चलाने मामले के दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम शाहनवाज अहमद और मेराज असगर बताया जा रहा है। पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल दो देसी पिस्तौल एक देसी कट्टा सिंगल बैरल राइफल और 15 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गिरोह के 10 सदस्य पूर्व में ही जेल जा चुके हैं। सभी सलमान गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। सभी का उद्देश्य इलाके में दहशत पैदा कर रंगदारी वसूलना है। इससे पूर्व एसएसपी ने तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की।
3 महीनों में हुए छिनतई की घटनाओं की समीक्षा की गयी
शहर में पिछले 3 महीनों में हुए छिनतई की घटनाओं की समीक्षा की गयी है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर एक विशेष रणनीति बनाई गई है। जिसके परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे। हालांकि इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया। उन्होंने बताया कि शहर को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में जो भी कदम उठाने पड़ेंगे वह उठाया जाएगा।
खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे कराए जा रहे हैं दुरुस्त
अपराधियों से उन्होंने मुख्यधारा में लौटने की अपील की। साथ ही बताया कि अपराध पर नकेल कसने में अगर पुलिस पदाधिकारियों को कड़े कदम उठाने की नौबत आएगी तो उसके लिए भी उन्हें अनुमति दे दी गई है। एसएसपी ने बताया कि शहर में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त कराए जा रहे हैं। किसी हाल में शहर में अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा।