[Team insider] सुबे के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मंहगाई कंट्रोल करने में पूरी तरह केंद्र सरकार फेल हो गई है। केंद्र सरकार के पास कोई रोड मैप नहीं है जिससे कि महंगाई कंट्रोल किया जा सके। वहीं बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी बेहाल है। वही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एन केन प्रकरण से गैर बीजेपी शासित राज्यों में सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है।
पेट्रोल सब्सिडी मामले में फैलाई जा रही है अफवाह
वहीं राज्य में पेट्रोल सब्सिडी मामले में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि अफवाह फैलाई जा रही है इसलिए लोग अब सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर रहे हैं। गलत तरीके से तथ्यों को लोगों के बीच फैलाया जा रहा है। पेट्रोल सब्सिडी को लेकर लोगों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है, इसलिए सब्सिडी लेने वाले लोगों की संख्या कम हुई है।
प्रशासन इन उपद्रवी तत्वों से निपटने में है सक्षम
गिरिडीह में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर कहा कि यह पूरे झारखंड में ऐसा कहीं नहीं हो रहा है कुछ-कुछ जगह पर जरूर ऐसा कुछ हुआ है, पर हमारी प्रशासन इन उपद्रवी तत्वों से निपटने में सक्षम है। वही रामनवमी जुलूस के दौरान लोहरदगा में हुए हिंसा मामले पर कहा कि मैं खुद वहां मौजूद था और प्रशासन ने इसे तुरंत कंट्रोल कर लिया।