[Team Insider] जिले के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र स्थित कैलाश विला में शनिवार को अमेरिकी नागरिक का शव फंदे से झूलता हुआ बरामद किया गया था। मृतक की पहचान मारकोस लेथरडेल के रुप में हुई थी। मृतक मारकोस लेथरडेल की उम्र 70 वर्ष था और वह एक फोटोग्राफर थे। मृतक के पास कनाडा और अमेरिका के नागरिकता थी। फोटोग्राफर की शव फंदे से लटकता हुआ मिला है।
मारकोस लेथरडेल का लैपटॉप बरामद
इस सबंध में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि जैसे ही इनके परिवार के लोग आते हैं और जैसा वे लोग कहेंगे। उस हिसाब से हमलोग वैसा निर्णय लेंगे। शव के डिस्पोजल के संबंध में जैसा निर्णय लेना होगा, हमलोग लेंगे। उन्होंने बताया कि अब तक उनके फैमिली से संपर्क नहीं हो पाया है, लेकिन इनका लैपटॉप बरामद हुआ है। उस आधार पर पर एनालिसिस शुरू कर दिए हैं। सुसाइड का क्या कारण है इसे लेकर हर पहलू बिंदु पर हमलोग जांच कर रहे हैं।
प्रॉपर्टी में मारकोस का था इन्वेस्टमेंट
वहीं डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन कर दिया, ताकि इन्वेस्टिगेशन प्रॉपर हो सके और इसे रिलेटेड एविडेंस सामने आ सके। अगर सुसाइडल का है तो कोई कोई बात नहीं और अगर कोई संदेहात्मक मामला है तो इसे भी देखेंगे। हर बिंदु पर पहुंचने का कोशिश करेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि मारकोस लेथरडेल जो कैलाश विला में रहते थे और कैलाश विला जिस बंगले का नाम है, उनके नाम पर नहीं था। लेकिन यह जानकारी मिली है कि कैलाश विला के जो मालिक है, उसकी पत्नी है उनके नाम से यह जमीन और प्रॉपर्टी है।
यह भी जानकारी मिली है कि प्रॉपर्टी में मारकोस का इन्वेस्टमेंट था। तभी वह या पिछले तीन दशक से आते थे फिर चले जाते थे। वर्किंग के बारे में पता चला है कि वे प्रोफेशन इनका मीडिया से रिलेटेड था। क्लास वन टाइप के फोटोग्राफर हुआ करते थे। हमलोग हर बिंदु पर तहकीकात कर रहे हैं।
घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद
हालांकि पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसे जांच के लिए एफएसएल भेज दिया गया है। पुलिस छानबीन में जुटी है। डीएसपी ने बताया कि मारकोस की पूर्व पत्नी अमेरिका में रहती है। मारकोस ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था, परंतु दोनों में बातचीत होती थी। बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मारकोस ने अपनी मौत के लिए किसी को दोषी नहीं बताया है। नैथानी ने कहा कि फिर भी पुलिस हैंडराइटिंग मिलाएगी। पोस्टमार्टम भी बोर्ड द्वारा कराने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि अभी यूडी केस दर्ज किया गया है।