झारखंड सरकार में गृह सचिव अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार भी ED के घेरे में आ गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार ED ने Berlin Hospital Case में प्रीति को पूछताछ के लिए बुलाया है। प्रीति को ED के सामने 3 जनवरी को पेश होना है।
आपको बता दें कि यह समन ED ने बर्लिन अस्पताल की जमीन से जुड़े घोटाले के मामले में भेजा है। 5 दिसंबर को ED के अधिकारी सर्वे करने Berlin Hospital पहुंचे थे। वहां अधिकारियों ने अस्पताल के जमीन से जुड़े दस्तावेजों को जब्त किया। बताया जाता है कि अस्पताल की जमीन का मालिकाना हक प्रीति कुमारी के नाम है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रांची में स्थित Berlin Hospital की जमीन का मालिकाना प्रीति के नाम पर है। प्रीति के पति का नाम अविनाश कुमार झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और वो झारखंड में ही गृह विभाग में कार्यरत हैं।
ED के समन पर सरयू राय का तंज
प्रीति को ईडी का समन मिलने के बाद सरयू राय ने इस पूरे मामले पर तंज कसा है। सरयू राय ने यह तंज ईडी और सीएम हेमंत सोरेन पर कसा है। उन्होंने ईडी पर तंज कसते हुए कहा है कि “#ED का एक और समन जारी। इस बार समन गया है ऊर्जा एवं गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार की धर्मपत्नी प्रीति कुमार को किसी ज़मीन घोटाला के मामले में।” इसके बाद उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा है कि “ज़मीन घोटाला मे बार बार के समन पर जब बहुत बड़े और कम बड़े ED के पास नहीं गए तो ये क्यों जाएँगी और गईं भी क्या होगा?”