लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के सधवाडीह गांव में पीएलएफआई के उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राणा प्रभारी राणा भानु सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं उग्रवादी जेसीबी को आग के हवाले करके वहां से फरार हो गए। उग्रवादियों ने लेवी के लिए घटना को अंजाम दिया है। घटनास्थल पर पर्चा छोड़कर उनलोगों ने जिम्मेदारी ली है। इसके साथ धमकी दी है कि बिना संगठन के आदेश से काम करने वालों का बुरा अंजाम होगा।
इसे भी पढ़ें: Ranchi : ED दफ्तर पहुंचे साहेबगंज उपायुक्त, बढ़ सकती है रामनिवास यादव मुश्किलें