झारखंड की राजधानी इस वक्त रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां झारखंड कैश कांड मामले में मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। रांची कैश कांड से मामला जुड़ा है। बता दें कि मंगलवार को ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम से साढ़े 9 घंटे की पूछताछ की थी। इसके बाद पूछताछ पूरी नहीं होने पर बुधवार यानी की आज 15 मई को भी ईडी ने कार्यालय बुलाया था। जहां 5 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि ED ने 6 मई को झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के यहां छापेमारी के बाद भारी संख्या में कैश बरामद किया था। जानकारी के अनुसार, नौकर के यहां से ईडी को करीब 35 करोड़ रुपए कैश मिले थे। उसी घर में दूसरी जगह से भी तीन करोड़ रुपये बरामद किए गए थे। मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के दौरान आलमगीर आलम का नाम सामने आया था।
ईडी को जानकारी मिली थी कि आलमगीर आलम के मंत्रालय में भ्रष्टाचार चल रहा था और ये पैसा नौकरों के घर पर जा रहा था। उसके बाद मंत्री के निजी सचिव के नौकर के यहां छापेमारी की गई। जब ईडी के अधिकारी वहां पहुंचे तो उन्हें इसका अंदाजा नहीं था कि जिस शख्स को सैलरी के रूप में 15 हजार रुपए मिलते हों, उसके घर से इतना कैश बरामद होगा।