[Team insider] राज्य में कोरोना संक्रमण(corona infection) की रफ्तार काफी तेजी से हो रहा है । हर दिन एक नया रिकॉर्ड(record) बना रहा है। मुख्यमंत्री का आवास, स्वास्थ्य मंत्री के बाद अब पेयजल मंत्री मिथलेश ठाकुर और राज्य के कई विधायक सांसद, डाक्टर, सरकारी कर्मचारी, प्राइवेट कर्मचारी कोरोना के जद के में आ गए हैं। नए कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 25000 पार कर गई है।
दो संक्रमितों की मौत हो गयी
राज्य में पिछले 24 घंटे में 4482 नये कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26109 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज दो संक्रमितों की मौत हो गयी, इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5172 हो गयी है।
राजधानी रांची में 1537 मरीज मिले
राज्य में सोमवार को सबसे अधिक 1537 मरीज रांची में मिले, जबकि बोकारो में 194, चतरा में 52, देवघर में 173, धनबाद में 104, दुमका में 151, पूर्वी सिंहभूम में 923, गढ़वा में 57, गिरिडीह में 10, गोड्डा में 46, गुमला में 98, हजारीबाग में 129, जामताड़ा में 92, खूंटी में 25, कोडरमा में 89, लातेहार में 36, लोहरदगा में 58, पाकुड़ में 15, पलामू में 109, रामगढ़ में 232, साहेबगंज में 23, सरायकेला में 74, सिमडेगा में 66 और पश्चिमी सिंहभूम में 189 नये कोरोना संक्रमित मिले।