InsiderLive: कभी हत्या तो कभी लूटपाट की घटनाओं का पुलिस आज नही तो कल पर्दाफाश तो कर देती है, लेकिन पुलिस के लिए सबसे बड़ी मुश्किल होती है चोरी की घटनाओं को रोकना और उस पर अंकुश लगाना है। आज आए दिन कहीं न कहीं चोरी की वारदात को अंजाम दे कर चोर आराम से फरार हो जाते हैं और पुलिस के लिए मुशीबत खड़ी कर जाते हैं।
बेखौफ चोरों ने एक बार फिर सोने चांदी की तिजोरी काटकर लाखो रुपये का जेवरात उड़ा लिया। बीती रात चोरों ने नगर के सब्जी बाजार स्थित चंदेश्वर प्रसाद सोनू वर्मा के दुकान को निशाना बनाया। दो दिनों पूर्व भी आर्य समाज रोड़ में चोरों ने एक सोने चांदी की दुकान में तिजोरी काट कर चोरी की थी। दोनों घटना में चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हथियारबंद चोरों ने बड़े सफाई से माल पर हांथ साफ किया है। दोनों घटना को अंजाम देकर चोरों ने स्थानीय पुलिस को खुली चुनौती दी है। घटना के बाद नगर के व्यवसायी खौफ़जदा हैं। घटना से क्षुब्ध नगर के कारोबारियों का आरोप है कि जाड़े की रात और कुहासे का अपराधी फायदा उठा रहा है और पुलिस सुस्त पड़ी है। रात्रि गश्ती नही होती है। बाजार में काफी आक्रोश है। व्यवसायी घटना के विरोध में सड़क पर उतर विरोध करने की रणनीति बना रहे हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच तफ्सील में जुट गई है।