जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने पीएम मोदी के हर साल 2 करोड़ रोजगार देने के वादे को बेकार बताया है। उनका कहना है कि वादा हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का था लेकिन जीरो रोजगार दिया गया। ललन सिंह ने बिहार में शिक्षकों की बहाली के लिए महागठबंधन सरकार की तारीफ भी की है। शिक्षक भर्ती के फेज-2 में चयनित हुए अभ्यर्थियों को बधाई भी दी है।
बेरोजगारी पर बोले ललन सिंह
ललन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए पीएम मोदी पर तंज कसा है। ललन सिंह ने कहा कि ने पीएम मोदी ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा 2014 में किया था लेकिन दिया ‘जीरो’। बेरोजगारी आज देश में बहुत बड़ी समस्या है। देश का युवा वर्ग नौकरी की तलाश में भटक रहा है। इन्हीं स्थितियों में महागठबंधन सरकार बिहार लोकसेवा आयोग के माध्यम से 2 लाख शिक्षकों से अधिक की नियुक्ति करवा रही है। इसके अलावा, प्रति वर्ष इसी तरह से नियुक्तियां की जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा में सफल हुए अपने संसदीय क्षेत्र मुंगेर सहित पूरे बिहार के अभ्यर्थियों को बधाई दी है।