दिल्ली से लौटते वक्त लालू यादव और गिरिराज सिंह प्लेन में मिल गए। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसकी गिर्हें उलझती जा रही है। क्योंकि गिरिराज सिंह तरह-तरह के दावे कर रहे हैं। जिसके जवाब में तेजस्वी यादव भी मैदान में कूद पड़े। लालू यादव और गिरिराज सिंह की बातचीत के दौरान तेजस्वी भी प्लेन में मौजूद थे। सबसे पहले गिरिराज सिंह ने लालू यादव से हुई बातचीत के बाद दावा किया कि लालू यादव, तेजस्वी यादव को जल्द बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। जिसके बाद तेजस्वी ने दावे को गलत ठहराया और कुछ अलग ही बात कही। वहीं अब गिरिराज सिंह का कहना है कि लालू यादव से बात करने के बाद उन्हें ये पता चला है कि जल्द ही राजद में जदयू का विलय होने वाला है।
“RJD में होगा JDU का विलय“
लालू यादव से प्लेन में हुई बातचीत को लेकर गिरिराज सिंह ने एकबार फिर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि “लालू यादव से मेरा पुराना नाता है। उन्होंने मेरे कान में जो बात कही है वो बात मैं सार्वजानिक रूप से अभी बता नहीं सकता। लेकिन इतना जरूर कहूंगा की आने वाले दिनों में जदयू का विलय राजद में होने जा रहा है।” वहीं मटन खिलाने की बातचीत को लेकर उन्होंने कहा कि “वो झटका मीट खुद भी खाएंगे और मुझे भी खिलाएंगे ये सब तो बात की बात है। मुद्द्दे की बात तो ये हैं कि जदयू का विलय राजद में होने जा रहा है। जब पार्टी का भी विलय हो जाएगा तो फिर इनके बीच सीट का बंटवारा कहां होना है।”
तेजस्वी ने कहा – लालू-गिरिराज में झटका मटन पर हुई बात
बता दें कि इससे पहले गिरिराज सिंह ने ये दावा किया था कि लालू यादव से उनकी बात हुई है और उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव को सीएम बनाए बिना अब काम नहीं चलेगा। जिसपर जवाब के लिए तेजस्वी यादव को आगे आना पड़ा तेजस्वी यादव ने यह कहा कि “गिरिराज सिंह बेकार की बातें करते हैं। गिरिराज सिंह फ्लाइट में मेरी सीट के ठीक बगल में बैठे हुए थे। जबकि लालू प्रसाद दूसरी तरफ बैठे हुए थे। गिरिराज सिंह ने पटना लैंड करने पर लालू प्रसाद से पूछा कि कैसे हैं, स्वास्थ्य कैसा है।
साथ ही गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद से यह भी कहा कि मटन कब खिलाइएगा, तो लालू प्रसाद ने जवाब दिया कि आपको तो झटका वाला मटन खिलाएंगे।” साथ ही तेजस्वी ने ये भी कहा था कि “मेरी गिरिराज सिंह से बात हुई। वे परेशान हैं क्योंकि उन्हें टिकट कटने का डर है। तेजस्वी ने यह भी कहा कि अपने शीर्ष नेतृत्व के बारे में भी गिरिराज सिंह ने इतना और ऐसा कहा है कि उसे सार्वजनिक तौर पर बोलना ठीक नहीं है। लेकिन गिरिराज सिंह डरे हुए हैं और परेशान हैं। क्योंकि भाजपा की सरकार में किसी मंत्री की चलती तो है नहीं।”