बिहार में आज गोवर्धन पूजा के मौके पर यादवों पर खूब सियासत देखने को मिली। एक तरफ भाजपा ने यादवों का एक बड़ा जुटान किया। जिसको लेकर भाजपा की तरफ से दावा किया गया कि 21 हजार यादव समाज के लोगों ने आज भाजपा ज्वाइन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य कर्ताधर्ता केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय थे। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान लालू यादव पर जमकर निशाना साधा और भाजपा को यादवों का सबसे बड़ा हितैषी बताया। वही दूसरी तरफ राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव भी एक गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। जहाँ से उन्होंने नित्यानंद राय को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि नित्यानंद राय की हैसियत ही क्या है? उनके सामने तेजप्रताप को खड़ा कर देंगे तो उनकी जमानत जब्त हो जाएगी।
“BJP दफ्तर में यदुवंशी ने नाम पर कुछ कंस लोग हैं“
दरअसल लालू यादव, श्री कृष्ण चेतना समिति द्वारा आयोजित गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुना है कि भाजपा के दफ्तर में यदुवंशी ने नाम पर कुछ कंस लोग जुटे हुए थे। जहां-जहां भाजपा का राज है वहां-वहां यदुवंशियों को खंडित किया जा रहा है। लेकिन हम इसको चलने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में मेरे शासन से पहले कमजोर तबका के लोगों को वोट नहीं देने दिया जाता था। बूथ कैप्चरिंग हो जाती थी। आज 75 फीसदी आरक्षण बिहार में लागू हुआ जो इतिहास है।
“यादव एक है”
लालू यादव ने कहा कि यादव के नाम पर एक केन्द्रीय मंत्री है जिसका नाम नित्यानंद राय है। ये एक ठीकेदार थे पहले, रामकृपाल यादव पटना बस स्टैंड पर टेंपू चलवाता था, लोगों केर नोट को दुगना करने और होटल पर कब्ज़ा करने का काम करता था। ये यादव के नाम को बदनाम करने का काम करता था। लालू यादव ने कहा कि यादव एक है लेकिन भाजपा वाले यादवों को खंडित करने के काम में लगे हुए हैं। यादव एक है।
“राबड़ी को ना बनाते तो क्या तुम्हारी बीबी को बनाते CM”
लालू यादव ने कहा कि नित्यानंद राय पहले क्या थे सब जानते हैं। नित्यानंद राय ठेकेदारी करते थे। नित्यानंद राय पहले मेरे पास आया था, राजद में शामिल होने के लिए अप्रोच किया था। भाजपा ने उसे यादव मुख्यमंत्री के रूप ने इसको प्रोजेक्ट किया था। अभी तक सपना पूरा नहीं हो पाया। वह सब जगह कहता था कि लालू ने राबड़ी को सीएम बना दिया। राबड़ी को ना बनाते तो क्या तुम्हारी बीबी को बना देते।
“तेजप्रताप के सामने जब्त हो जाएगी जमानत”
लालू यादव ने कहा कि नित्यानंद राय गाय, भैस और बैल का मेला लगाता है। यहां से लोड करके यह ले जाता है और कही दूसरी जगह कटवाता है। वहां का एमएलए अभी यहां खड़ा है सब जानता है लेकिन डर के कारण बोल नहीं रहा है। जबकि यही सच्चाई है। गाय-भैस- बैल कटवाना नित्यानंद का बिजनेस है। लालू ने कहा कि गौ हमारी माता है और इसी को तुम कटवाते हो और कृष्ण भगवान का नाम लेते हो। लालू ने नित्यानंद राय को लकारते हुए कहा कि तुम्हारा हैसियत यह है कि अभी तेजप्रताप को खड़ा कर देंगे तो तुम्हारा जमानत जब्त हो जाएगा।