बिहार के सीएम नीतीश कुमार और हम के संरक्षक जीतन राम मांझी के बीच का विवाद गहराता ही जा रहा है। हर नए दिन के साथ जीतन राम मांझी, नीतीश कुमार पर और अधिक हमलावर होते जा रहे हैं। आज जीतन राम मांझी नीतीश कुमार के खिलाफ मौन प्रदर्शन भी करने वाले हैं। दरअसल आज देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू की जयंती है। इसे लेकर भी मांझी ने नीतीश कुमार को अपने निशाने पर ले लिया है। मांझी ने राहुल गांधी को आज के दिन नीतीश कुमार से दूर रहने की सलाह दी है।
सलाह राहुल को निशाने पर नीतीश
बता दें कि बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार के बीच टकराव शुरू हुआ था। जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल विधानसभा में नीतीश कुमार ने मांझी के लिए किया था उसको लेकर विरोध हो रहा है। मांझी नीतीश कुमार पर दलितों का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं आज जवाहर लाल नेहरू की जयंती को लेकर भी मांझी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर लिखा “भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती पर शत-शत नमन। राहुल गांधी जी से आग्रह है कि आज के दिन नीतीश कुमार जी से कभी भूल के ना मिलें,नहीं तो वह नेहरू जी की जगह राहुल जी की ही जयंती मनाने लगेंगें। स्व.महावीर चौधरी पुण्यतिथि वाला कांड याद ही होगा?”
नीतीश ने श्रद्धांजलि सभा में मंत्री पर बरसाए थे फूल
बता दें कि कुछ दिनों पहले सीएम नीतीश कुमार, मंत्री अशोक चौधरी के आवास पर पहुंचे हुए थे। जहाँ मंत्री अशोक चौधरी ने पिता महावीर चौधरी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। सभा में पहुंचे लोग महावीर चौधरी की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दे रहे थे। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि देने के बजाय तस्वीर के पास रखे फूल को उठाया और मंत्री अशोक चौधरी के सर पर डाल दिया था। इसका वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल खूब हुआ। इसी की ओर इशारा करते हुए मांझी ने आज राहुल गांधी को नीतीश कुमार से दूर रहने को कहा है।