HAM के संरक्षक जीतन राम मांझी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। हर नए दिन के साथ नीतीश के प्रति मांझी के तेवर और तल्ख़ होते जा रहे हैं। बिहार विधानसभा में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल नीतीश कुमार ने मांझी के लिए किया था उसको लेकर मांझी प्रदर्शन कर ही रहे हैं। आज उन्होंने शराबबंदी कानून को लेकर नीतीश कुमार को अपने निशाने पर लिया है। उनका कहना है कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है।
शराबबंदी से हुआ राजस्व का नुकसान
जीतन राम मांझी हमेशा से ही शराबंदी कानून के खिलाफ बयान देते रहे हैं। वो जब महागठबंधन के साथ थे तब भी शराबबंदी कानून की समीक्षा करने की मांग करते रहते थे। विधानसभा में जब नीतीश कुमार, मांझी पर भड़के उस समय भी नीतीश कुमार ने ये कहा था कि “ये जब हमारे साथ था तब भी कुछ ना कुछ बोलता रहता था।” आज एक बार फिर शराबबंदी को लेकर ही मांझी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है।
जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार सरकार की शराब नीति विफल हो गयी है। हजारों करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान दर्ज किया गया है। लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं। शराबबंदी का उल्लंघन करने पर जेल जाने वाले अधिकतर लोग समाज के गरीब तबके से हैं। ठेकेदार, विधायक, मंत्री, अधिकारी जैसे लोग भी अपनी पत्नियों के साथ शराब पीते हैं, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता। यहां तक कि नीतीश सरकार की बालू खनन नीति भी विफल रही है