बेतिया में सोमवार को नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया वार्ड 42 की सड़कों का निरीक्षण किया। सड़क पूरी तरह से कीचड़ में डूबी हुई थी। वह ग्रामीणों से भी मिली। ग्रामीणों ने पूर्ववर्ती ग्राम पंचायत सरकार पर उनकी समस्या की उपेक्षा और बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग द्वारा उनकी बस्ती की सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है। वर्षो से उनके विरुद्ध कोई करवाई नहीं की गई है। जिसके कारण वे लोग कीचड़ में डूबी सकरी सड़क पर आने जाने को मजबूर है। वहीं जलनिकासी की सुविधा नहीं होने से पूरी बरसात जल जमाव रहता है।
महापौर ने कहा कि आप अपनी समस्याओं को लिख कर उनके कार्यालय में भेज दें, एक-एक का निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद पैमाइश करा कर सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा। तत्काल सड़क को सुगम आवागमन के लायक बनाने की पहल तत्काल शुरू कर रही हूं। मौके पर नगर निगम के सिटी मैनेजर रवि अमरनाथ, घारी प्रभारी तबरेज आलम, सफाई प्रभारी जुलुम साह आदि उपस्थित रहे।
जातीय गणना पर रोक लगेगी या जारी रहेगी, पटना हाईकोर्ट करेगा आज सुनवाई