नरकटियागंज के 44 वाहिनी मुख्यालय में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जगहों से महिला और पुरुष की टीम ने हिस्सा लिया। जिनमें बेतिया, गया, पूर्णिया, व मुजफ्फ़रपुर की टीम शामिल रही। इस प्रतियोगिता में क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया की पुरुष टीम ने बढ़त बनाते हुए रोमांचक जीत हासिल की। वहीं महिला में क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया की महिला टीम ने बाजी मारी। इस अन्तर क्षेत्रक खो-खो प्रतियोगिता में पुरुष टीम ने (25-32) 07 पॉइंट से तथा महिला टीम (17-18) 01 पॉइंट से जीत हासिल किया। बता दें कि चुनी हुई विजेता टीम जल्द ही अन्तर सीमांत खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए रवाना होगी।
प्रतियोगिता के समापन पर वाहिनी के उप-कमान्डेंट हरिमेंद्र कुमार दुबे और कार्यवाहक कमान्डेंट द्वारा प्रतियोगिता के समापन की घोषणा करते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनका हौसला अफजाई किया। साथ ही अन्तर सीमांत खो-खो प्रतियोगिता में जीत हासिल करने हेतु अग्रिम बधाई देते हुए पुनः सभी खिलाडियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान हरिमेंद्र कुमार दुबे कार्यवाहक कमान्डेंट प्रसनजीत दास, सहायक कमान्डेंट/संचार एवं क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया के पंकज ठाकुर, उप-कमांडेंट सहित लगभग 150 अन्य बलकार्मिक एवं खिलाडी उपस्थित रहे।
यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर लगाई गई अधिकारियों की ड्यूटी, जानें क्या-क्या होगी व्यवस्थाएं