पटनावासी इस बार क्रिसमस का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। बाज़ार क्रिसमस ट्री, सुन्दर चमकीलें सजावटी सामानों, सांता क्लोज़ के ड्रेस व खिलौने,मिठाइयाँ,केक,चॉकलेट ,कैंडल आदि से सज चुकी हैं। हर बजट केलिए हर तरह की चीज़ें। मोमबत्तियां 5 रुपये से 500 तक की बिकती दिख रही है। ऐसे में पूरा शहर क्रिसमस की पूर्व रात्रि में सराबोर दिख रहा है,जहाँ एक अलग हीं चहल-पहल ,एक अलग हीं ऊर्जा लोगों में देखी जा सकती है।
ऐतिहासिक पादरी की हवेली स्थित चर्च रौशनी में नहाया दीखता है
पटना में क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारयों को लेकर शहरवासियों में उत्साह परवान चढ़ता दिख रहा है। चर्च,स्कूल,मौल,कैफे,रेस्टुरेंट और होटलों में तरह-तरह के थीम पर क्रिसमस प्लान किया जा रहा है। होटल शेफ के मुताबिक इस बार मेन्यू में स्पेशल डेजर्ट में कई प्रकार की वैरायटी शामिल की गई है।शेफ ने बताया कि आमतौर पर क्रिसमस पर कॉन्टिनेंटल कुजीन बनाया जाता है, लेकिन इस बार स्पेशल तुर्की कुजीन के साथ कै्रनबेरी सॉस और सब्जियों की ग्रेवी परोसी जाएँगी। पार्टी को स्पेशल बनाने के लिए ब्राउन, प्लम केक, मड केक, चॉकलेट केक जैसी नई वैरायटी के बेकरी डेसर्ट को शामिल किया गया है। क्रिसमस डेकॉर हॉल में क्रिसमस ट्री लगाए जाएंगे,जिन्हें स्टार,बॉल्स, बेल्स, बलून, फ्लावर इत्यादि से सजाया जाएगा। इसके अलावे स्कूलों में भी क्रिसमस की धूम है। सबसे बढ़ के राजधानी के पटना सिटी की पादरी के हवेली स्थित कैथलिक चर्च की,जहाँ प्रभु येसु के जन्म की जबरदस्त एक्साइटमेंट है। चर्च के जनरल सेक्रेटरी विक्टर अल्फोंस ने कहा कि क्रिसमस प्यार और शांति का महापर्व है। उन्होंने बताया कि कैथेलिक चर्च में 24 दिसंबर को रात्रि 11 बजे से पवित्र मिस्सा बलिदान कार्यक्रम शुरू होगा, जिसकी शुरुआत फादर प्रवीण लोबो करेंगे। चर्च के हीं जनरल सिक्रेटरी डॉ विक्टर अल्फोंस ने बताया कि ईसाई समुदाय द्वारा पादरी की हवेली 1628 ई में स्थापित की गई थी। फिर वर्ष 1772-1779 के बीच 700 रुपये में पादरी की हवेली गिरिजाघर के रूप में तब्दील कर दी गई। फादर लोबो ने बताया कि सभी धर्म व समाज के श्रद्धालुओं के लिए चर्च का गेट 25 दिसंबर की सुबह आठ बजे से लेकर रात सात बजे तक खुला रहेगा। उन्होंने आगे बताया कि जीसस ने यही संदेश दिया है कि किसी को देने में जो खुशी मिलती है वो किसी से लेने में नहीं,छीनने में तो कतई नहीं।
क्रूज क्रिसमस केलिए हो जाएँ तैयार, पर्यटन विभाग का इस त्यौहार कुछ अलग,कुछ खास
पर्यटन विभाग ने पहली बार पटनावासियों के लिए गंगा नदी पर क्रिसमस सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रखी है। इसके लिए एक क्रूज तैयार है। अगर आप इस बार अलग अंदाज और यूनिक थीम में क्रिसमस मनाना चाहते है तो आपको टिकट की एडवांस बुकिंग कर लेनी होगी। टूरिज्म डिपार्टमेंट के अनुसार इस बार लज़ीज़ पकवान व कोकटेल ड्रिंक्स का लुत्फ़ उठाते हुए डीजे ,पॉप और हिपहॉप पर थिरकते नज़र आयेंगे लोग।