एक बार फिर से देश में बिहार की बेटी ने राज्य का देश में मान बढ़ाया है। मुंगेर (Munger) की बेटी सनाया यादव ने मिस्टर एंड मिस स्टार रॉयल इंडिया नेशनल प्रतियोगिता को जीत कर अपने जिला हीं नहीं बल्कि पुरे बिहार का नाम रौशन किया है। अपनी खूबसूरती से सनाया यादव ने पुरे देश को अपना मुरीद बना लिया है।
प्रतियोगिता को अपने नाम किया
जयपुर में समाप्त हुए मिस्टर एंड मिस स्टार रॉयल इंडिया नेशनल प्रतियोगिता देश के कोने-कोने से आई मॉडल पर भारी पड़ते हुए सनाया ने अपने हुनर का परचम लहराते हुए इस प्रतियोगिता को अपने नाम किया है। सनाया ने मिस्टर एंड मिस स्टार रॉयल इंडिया नेशनल प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों को पछाडते हुए यह खिताब अपने नाम किया है।
ट्रॉफी एवं क्राउन से सम्मानित किया गया
प्रतियोगिता में विजेता होने के बाद सनाया को बिग बॉस के डोनल बेस्ट के द्वारा ट्रॉफी एवं क्राउन से सम्मानित किया गया। शंभू यादव की पुत्री सनाया यादव मुंगेर जिले के नौलक्खा सफियाबाद की रहने वालीहैं। जिन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है। इस शानदार उपलब्धि के बाद सनाया की चारों ओर तारीफ़ हो रही है।
बिहार के युवतियों के लिए प्रेरणा
वहीं सनाया बिहार के युवतियों के लिए अब प्रेरणा बन चुकी हैं। इस प्रतियोगिता में 28 राज्यों से 28 युवक एवं 16 युवतियों ने हिस्सा लिया था। बता दें कि इससे पहले 4 महीने पूर्व ही सनाया ने पटना का खिताब भी अपने नाम किया था। सनाया की पढ़ाई जमालपुर नोट्रेडेम एकेडमी से की हैं। पटना में खिताब जितने के बाद सनाया ने कहा था कि बेटियों को लोग अभी भी बोझ समझते हैं उन्हें जवाब देना जरूरी है।