Team Insider: पटना सिटी(Patna City) में बीतें 24 घंटे में मिले 3 हजार 48 कोरोना संक्रमित। वहीं पटना(Patna) में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित 1 हजार 314 पॉजिटिव।
राजधानी में कोरोना विस्फोट
बता दें की राजधानी में कोरोना विस्फोट हुआ है। बिहार के दोनों पूर्व डिप्टी सीएम रेनू देवी और तारकिशोर प्रसाद सहित कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि बिहार में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। बिहार में सभी धार्मिक स्थलों को 6 जनवरी से 21 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इसके बावजूद पटना साहिब गुरुद्वारा में लगातार लोगों की भीड़ देखी जा रही है। वहीं छोटे-छोटे मासूम बच्चे चाय नाश्ता करते नजर आ रहे हैं। जबकि इस बार कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को बचा कर रखने की ज्यादा जरुरत है।
जिला प्रशासन और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की लापरवाही
वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य बच्चों के प्रति लापरवाह साफ़ नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है की कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने में जिला प्रशासन के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन कही नजर नहीं आ रही। गुरुद्वारा और उसके आसपास लोगों की भीड़ देखी जा रही है। यहीं नहीं गुरद्वारा के अंदर लंगर हॉल में भी लगातार भीड़ उमड़ रही है। यहां लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते नहीं दिखें. वहीं काफी संख्या में लोग बिना मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं।